खास खबरछत्तीसगढ़

पोंडी पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 25 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी किया रक्तदान

कवर्धा,पोंडी: पुलिस ने एक बार फिर नई मुहिम रक्तदान शिविर चलाई जिसमे शिविर का आयोजन पोंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था । इस शिविर में निरीक्षण करते हुए पहुँचे पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी पुलिस जवानों और रक्तदान करने आये युवाओ को हौसला बढ़ाने के लिए खुद से उन्होंने रक्तदान किया साथ ही साथ इस रक्तदान शिविर में चौकी प्रभारी संदीप चौबे सहित पोंडी चौकी के जवान और आस पास के युवाओ को मिलाकर कुल 25 लोगो ने 25 यूनिट रक्तदान किया जो कि इस कोरोना जैसे विकट परिस्थिति जिला अस्पताल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पोंडी में रक्तदान शिविर के माध्यम से आस पास के युवाओ और लोगो मे निश्चित रूप रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ेगी इसी के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

रक्तदान शिविर में 25 लोगो ने किया रक्तदान

पोंडी पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा,चौकी प्रभारी संदीप चौबे,हेडकांस्टेबल रूपेश देवांगन,आर.रघुनंदन चन्द्रवंशी,मनोज महोबिया,आर.रॉबेन सेन,राधेस्याम नेताम युवाओ में तुकाराम वर्मा,छोटू शर्मा,विकास वर्मा,नारायण चंद्रवंशी, संदीप वर्मा,सुभाष,सुनील गोस्वामी,दिलीप यादव,रोहित चन्द्रवंशी, उत्तम चंद्रवंशी, विक्रम साहू,दिनेश निषाद,सुधीर वर्मा,बीरेंद्र साहू,हुक्मीचंद और लेखराम ने रक्तदान किया वही जिला अस्तपाल से आये डॉक्टर की टीम डॉ बालाराम साहू,ईश्वर जयसवाल,पंच तिलक मरकाम सहित पोंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आर.एम.ए डॉ गोपाल चन्द्रवंशी ग्रामीण चिकित्सक श्रद्धा चन्द्रवंशी ने भी इस रक्तदान में विशेष सहयोग दिया।

पोंडी स्टॉफ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत सराहनीय कार्य है साथ ही साथ युवा आगे आकर रक्तदान करे और वैक्सीनेशन करवाये।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा।

पोंडी चौकी लॉक डाउन में लोगो की मदद के लिए नई नई मुहिम चला रही है ऐसे ही रक्त कमी की समस्या आगे न हो इसके लिए पोंडी पुलिस ने रक्तदान करने की मुहिम चलाई है जिसका हमे आज अच्छा परिणाम मिला और हमारे द्वारा 25 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल को दिया गया।
संदीप चौबे पोंडी चौकी प्रभारी।

Related Articles

Back to top button