मंत्री जी पहल पर नगर देवकर में खुला कोविड-सेन्टर, नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने निधि से दिया दो लाख रुपये एसडीएम के हाथों सेन्टर को सौंपा

बेमेतरा/देवकर:-* नगर पंचायत देवकर के टाउनहॉल में स्थानीय कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्रस्तावित कोविड-सेन्टर का बीते कल बुधवार को स्थानीय साजा एसडीएम-रश्मि ठाकुर, देवकर सीएमओ-कोमल ठाकुर व पीएससी के डॉक्टर-राजीव तिवारी की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष जान्त्री बिहारी साहू द्वारा फीता काटकर उद्घाटन कर दिया गया।जिसमें इस दौरान अध्यक्ष जान्त्री बिहारी साहू द्वारा अपने निधि से करीब दो लाख रुपये एसडीएम के माध्यम से कोविड-सेन्टर को दिया गया।जिसमे इस दौरान साजा एसडीएम-रश्मि ठाकुर, सीएमओ कोमल ठाकुर, पीएससी चिकित्सक-राजीव तिवारी व नगर अध्यक्ष जान्त्री बिहारी साहू के अलावा विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, उपाध्यक्ष-अजय अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, एल्डरमैन-रौशन अग्रवाल, पार्षद-सरोज साहू, तारा चक्रधारी सहित पँचायत व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारीगण मौजूद रहे।सभी जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे को नगर में कोविड-सेन्टर खोलने की पहल पर आभार भी व्यक्त किया गया।गौरतलब हो कि भीषण महामारी के बीच क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोविड सेन्टर खुलवाने का प्रयास किया गया था।जिसकी मंत्री जी ने अनुमति भी दे दी थी।जो आज उद्घाटन के पश्चात कोविड सेन्टर को नगर-क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए समर्पित कर दिया गया।
*