छत्तीसगढ़

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख भाजयुमो अंजू बघेल ने दिया बंगाल में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्या के विरोध में धरना

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-छग के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल जी के द्वारा अपने निवास के बाहर भाजपा पार्टी नेतृत्व के आवाहन पर बंगाल में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर हत्या,हमला,बलात्कार,हिंसा के विरोध में टी.एम.सी पार्टी के गुंडे और ममता बनर्जी के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया गया जिसमे जिला भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य अंकुश तिवारी जी के द्वारा भी अपने निवास के बाहर धरना दिया गया जिसमें क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी अपने-अपने निवास के बाहर धरना प्रदर्शन दिया गया जिसमे विवेक शुक्ला,परस वर्मा मंडल अध्यक्ष,भोला गेंड्रे,झाड़ूराम कोसले,पुनदास, विष्णु कोसले,सोम ठाकुर,संजय गेंड्रे,यशु श्रीवास,योगेश साहू,मनोज मांडले,विजय यादव,धनंजय राजपूत,युवराज धृतलहरे,चंद्रा वर्मा,स्वराज वर्मा,जितेंद्र वर्मा,प्रेमशंकर बारले,रोशन वर्मा व अन्य शामिल रहे

*जिसमे पूर्व मंत्री श्री दयालदास बघेल जी ने कहा की बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं का हत्या दुखद है इसका हम सब विरोध करते है जिसको लेकर पूरे भारत मे भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है ये सब का जांच हो और तब तक बंगाल में राष्ट्रपति लगें ममता तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी*

*भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अंजू बघेल जी ने कहा किकार्यकर्ताओं का हत्या दुखद है बेटियों का बलात्कार किया गया है हत्या किया गया है इसका हम सब कड़ी शब्दो मे निंदा करते है ममता सरकार और उसके गुंडों का विरोध करते है और और सब के ऊपर सख्त कार्यवाही हो और और ममता बनर्जी और सभी विधायक इस्तीफ़ा दे*

जिला भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य अंकुश तिवारी जी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का हत्या करना,बेटियों का बलात्कार करता,कई कार्यकर्ताओ के घर में आग लगाना दुखद ममता का बर्बरता को दर्शाता है ममता बनर्जी व उसके सभी नेता इस्तीफा दे गुंडई आतंकवाद की राजनीति लोकतंत्र की हत्या नही चलेगी या बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगे

Related Articles

Back to top button