बेवजह व बगैर मास्क के लॉक डाउन का उल्लंघन करते 16 घुमंतु लोगों से बेमेतरा पुलिस ने 8 हज़ार रुपये का काटा चालान, दी कड़ी चेतवानी

*बेमेतरा:-* ज़िला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- विमल कुमार बैस, डीएसपी- रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा-राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला -ममता देवांगन के मार्गदर्शन में लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कल 4 मई दिन मंगलवार को डीएसपी -तोमेश वर्मा, बेमेतरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, बेमेतरा पेट्रोलिंग पार्टी एवं अन्य स्टाफ द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले, बेवजह व बिना मास्क के घुमने वाले 16 लोगो से 8,000 रूपये समन शुल्क लिया गया।साथ ही विगत तीन मई दिन सोमवार को समस्त थाना/चौकी व यातायात स्टाफ द्वारा बेवजह वाहन में घुमने वाले 65 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनसे 13,100 रूपये समन शुल्क लिया गया। तथा बिना मास्क लगाये 43 लोगो के विरूद्ध 21 हजार 500 रूपये का समन शुल्क लिया गया।
इस दौरान बेमेतरा पुलिस द्वारा आमजन को भीड भाड में ना जाने और सदैव मास्क का प्रयोग करने, साबुन से हाथ धोने के संबंध में बताया गया। साथ ही शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने एवं सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई।