खास खबरछत्तीसगढ़

पोंडी पुलिस कल चलाएगी रक्तदान करने की मुहिम

रक्तदान करते पोंडी चौकी प्रभारी संदीप चौबे

कवर्धा,बोड़ला: पोंडी चौकी पुलिस रक्तदान करने की मुहिम 06 मई से चलाने जा रही है इस मुहिम से रक्तदान करने की अपील किया जा रहा है साथ साथ रक्तदान किये जाने प्रति लोगो को समझाइश दिया जाएगा। वही पोंडी चौकी प्रभारी संदीप चौबे ने बताया कि मई माह से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को वैक्सीन लगाया जाना है जिससे देश मे रक्त की कमी की संकट का पैदा हो सकता क्योंकि युवा वर्ग के लोग ही सबसे ज्यादा रक्तदान करते है और उन्हें ही वैक्सीन लगाया जाएगा ऐसे में वैक्सीन लगने के 60 दिन तक रक्तदान नही कर सकते ऐसे में वैक्सीन लगने से पूर्व ही रक्तदान करने की मुहिम हमारे पोंडी चौकी स्टॉफ के आरक्षकों द्वारा ही रक्तदान देकर इस मुहिम की शुरुआत किया जाना है साथ ही साथ पोंडी पुलिस स्टॉफ सबसे पहले रक्तदान करेगी जिससे युवाओ में रक्तदान करने के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी और रक्तदान करने को आगे आएंगे ।

06 मई को लगेगा पोंडी में रक्तदान शिविर
पोंडी में 06 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन पोंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जा रहा है जिसमे जो लोग रक्तदान करने को इच्छुक है वो आकर रक्तदान कर सकते है ।

क्यो करे रक्तदान
देश मे पूरे आधा आबादी लगभग 65 करोड़ की जनसंख्या को वैक्सीन लगाया जाएगा जिसके कारण मरीजो को रक्त की कमी बहुत अधिक मात्रा में होगी इस समस्या को दूर करने के लिए वैक्सीन लगवाने से पहले युवा रक्त दान जरूर करे इससे रक्त की कमी को समस्या को दूर किया जा सकता है चूंकि वैक्सीन लगने के 60 दिन बाद तक रक्तदान व्यक्ति नही कर सकता जिसके लिए वैक्सीन लगने से पहले रक्तदान करने अति आवश्यक है।

श्रीराम जन्मभूमि मंडल प्रमुख ने भी की रक्तदान करने की अपील
बोड़ला प्रखंड में मंडल प्रमुख शत्रुघ्न वर्मा ने युवाओं से वैक्सिन लगवाने से पहले रक्तदान अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करने की अपील की है । उन्होंने बताया की अभी देश भर में कोरोना की वैक्सीन 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं को लगाया जाना है जिसके चलते पूरे देश मे मरीजो के लिए अधिक मात्रा में रक्त कमी देखने को मिल सकता है चूंकि युवा ही देश मे सबसे ज्यादा रक्तदान करते है जिससे देश मे अभी तक रक्त में कमी महसूस नही हुआ लेकिन इस बार वैक्सीन के लगने के बाद जिस व्यक्ति को वैक्सीन लग जायेगा वो आने वाले 60 दिनों तक रक्तदान नही कर सकता जिसके चलते रक्त की कमी संकट बढ़ सकता है और मरीजो को सही वक्त में रक्त नही पायेगा जिसके चलते युवाओ से रक्तदान करने की अपील मण्डल प्रमुख ने की है जिससे आने वाले समय मे रक्त की कमी न हो और मरीजो को सही समय पर रक्त उपलब्ध हो जाये।

Related Articles

Back to top button