लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों की दरों का हुआ अनुमोदन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों की दरों का हुआ अनुमोदन
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों की दरों का हुआ अनुमोदन,
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न,
जांजगीर-चांपा, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न। जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों की दरें अनुमोदित की गई।
मिशन की पांचवी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना के अंतर्गत पाईप लाईन, कार्यरत घरेलु नल कनेक्शन तथा एकल ग्राम योजना के अंतर्गत योजना के समस्त अवयव जिसमें पावर पंप, पंप हाऊस, बाउण्ड्रीवाल, पंपिंगमेन जल वितरण प्रणाली, पानी की उच्चस्तरीय आर.सी.सी. टंकी एवं हर घर में नल कनेक्शन का कार्य से संबंधित आमंत्रित आन लाईन निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर को दर विश्लेषण एवं दर औचित्य प्रतिपादन उपरांत समिति द्वारा दर स्वीकृति प्रदान की गई। इसीतरह सोलर आधारित एवं एकल ग्राम नलजल योजना में एकल निविदा, निविदा विहीन एवं निविदाकार पात्र नहीं होने की स्थिति में समिति द्वारा निविदा निरस्त कर द्वितीय निविदा आमंत्रण की अनुशंसा की गई।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं के सर्वेक्षण एवं डी.पी.आर. ग्राम पंचायत को वितरित किये जाने वाले फिल्ड टेस्ट किट, वाहन किराया एवं दैनिक वेतन भोगी कम्प्यूटर आपरेटर के भुगतान करने विषयक पर चर्चा उपरांत नस्ती में भुगतान पूर्व पृथक से स्वीकृति उपरांत भुगतान करने का निर्णय लिया गया। जल जीवन मिशन में क्रियान्वित किए जाने वाले कार्य की गुणवत्ता हेतु तीसरी पार्टी निरीक्षण, एकल एवं रेट्रोफिटिंग ग्राम, समूह जल प्रदाय योजना, क्रियान्वयन समर्थन संस्था रूचि की अभिव्यक्ति के प्रारूप निविदा का अनुमोदन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 30 अप्रेल 2021 तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत आय-व्यय का अनुमोदन किया गया।
बैठक में सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर, वनमंडलाधिकारी चांपा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जांजगीर, उपसंचालक कृषि जांजगीर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जांजगीर, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर/ सक्ती, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग चांपा, एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जांजगीर, जिला कोषालय अधिकारी जांजगीर, संभागीय लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड चांपा एवं सदस्य सचिव कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड चापा उपस्थित थे। अजय शर्मा जिला ब्यूरो