हमारा शहर हमारे लोग भूखे ना रहे, के उद्देश्य को लेकर बिना स्वार्थ जरूरत मंद लोगो तक पंहुचाया भोजन
भिलाई / किसी राजनीतिक सोच या बैनर के श्हर के युवाओं द्वारा छटवे दिन भी जरूरत मंद लोगो तक भोजन, हाथ धोने के लिए साबुन, मास्क, और छाछ का पैकेट वितरण किया,अमित सुनेजा ने बताया कि ऐसी भयानक महामारी जैसी इस्तिथि में हमे राजनीति से परे होकर सब युवाओं को एक होकर अपने शहर के लोगो का ध्यान रखना है दुर्ग श्हर के ऐसे कई छेत्र है जहाँ छोटे छोटे बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भोजन के तलाश में रहती है और लॉक डाऊन की स्तिथि में उन्हें भोजन नही मिल पाता एक तरफ फैली हुई महामारी और दूसरी तरफ भूख, इस समस्या को देखते हुए हम युवाओं द्वारा दुर्ग शहर,,नेहरू नगर,पॉवर हाउस,और रिशाली छेत्र में भोजन और अन्य सामग्री पहुचाने का निर्णय लिया जिसके फल स्वरूप सुरवात के दिन हमने कुछ पैकेटों से सुरुवात की थी अब जा कर 200 पैकेट के आसपास भोजन तैयार किया जा रहा है आगे और लोग बढ़ते है तो ये पैकेट बढ़ा दिए जाएंगे भोजन व्यवस्था में प्रति दिन अपना सहयोग प्रदान कर रहे, ,अभिषेक शर्मा, मीठी सिंघ, प्रशांत साहू, अर्चना मौर्य, दुष्यन्त देवांगन, प्रिंस परवेज, रवि पटनायक एवं अन्य साथी