Kotak Bank का Q4 Result: निराश करने वाले रहे नतीजे, शेयर भी 3 फीसदी तक लुढ़का Kotak Bank’s Q4 Result: The results were disappointing, the stock also fell by 3%
नई दिल्ली. इन दिनों विभिन्न बैंक और कंपनियां अपने नतीजे (Result)घोषित कर रही है. कोरोना (Corona)काल के बावजूद यह तो देखने में आया है कि बैंकों का मुनाफा (Profit)बड़ा ही है. हालांकि कोटा महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank)के नतीजे निराश करने वाला रहा. 31 मार्च 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 1682 करोड़ रुपये पर रहा है. जबकि इस अवधि में बैंक के मुनाफे के 1800 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था. वहीं पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1267 करोड़ रुपए पर रहा था. 31 मार्च 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 3,843 करोड़ रुपये पर रही है. जबकि इस अवधि में बैंक की ब्याज 4,060 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था. वहीं पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,559.6 करोड़ रुपए पर रही थी.
NPA 4928 से बढ़कर 7,426 करोड़ रुपए पर पहुंचा
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 0.5 फीसदी से बढ़कर 1.21 फीसदी पर रहा है। वहीं, ग्रॉस NPA 2.26 फीसदी से बढ़कर 3.25 फीसदी पर रहा है. रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर KOTAK MAH BANK का नेट NPA 1,064 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,705 करोड़ रुपए और ग्रॉस NPA 4928 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,426 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी गिरावट
चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछली तिमाही के 4.51 फीसदी से घटकर 4.39 फीसदी पर आ गई है. इस अवधि में बैंक की स्टैंडअलोन NII 3560 करोड़ से बढ़कर 3843 करोड़ रुपये पर आ गई है. KOTAK MAH BANK ने अपने शेयरधारकों के लिए 0.90 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का एलान भी किया है. फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 16.80 रुपये यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1730.50 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं बीएसई पर ये शेयर 17.60 रुपये यानी 1 फीसदी टूटकर 1733.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
IDBI Bank का मुनाफा बढ़ा
सोमवार को ही IDBI Bank ने भी अपने नतीजे घोषित कर दिए जिसमें यह सामने आया कि चौथी तिमाही में IDBI Bank का मुनाफा पिछले साल के चौथी तिमाही के 135 करोड़ रुपये से बढ़कर 512 करोड़ रुपये रहा है. वहीं ब्याज आय पिछले साल की चौथी तिमाही के 2356.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3240.1 करोड़ रुपये रही है. 31 मार्च 2021 की चौथी तिमाही में IDBI Bank का ग्रॉस NPA पिछली तिमाही के 23.52 फीसदी से घटकर 22.37 फीसदी रही है. वहीं, नेट NPA पिछली तिमाही के 1.94 फीसदी से बढ़कर 1.97 फीसदी रहा है. 31 मार्च 2021 की चौथी तिमाही में IDBI Bank की प्रोविजनिंग पिछले साल की चौथी तिमाही के 1584 करोड़ रुपये से बढ़कर 2457 करोड़ रुपये रही है. मार्च 31 तक बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 96.90 फीसदी रहा था.