फाइज़र वैक्सीन को भारत में जल्द लाने की तैयारी, कंपनी की सरकार से बातचीत Preparations to bring Pfizer vaccine to India soon, company talks with government
नई दिल्ली. वैश्विक दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बूर्ला (Albert Bourla) ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपनी वैक्सीन को भारत में जल्द उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है, ताकि उसे तेजी से मंजूरी मिल सके. फाइजर ने इससे पहले अप्रैल में कहा था कि उसने भारत में सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपनी वैक्सीन को लाभ-रहित मूल्य पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है, और वह भारत में वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है.
बूर्ला ने कहा, ‘फाइजर इस बात से अवगत है कि महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन की उपलब्धता महत्वपूर्ण है. दुर्भाग्य से हमारी वैक्सीन भारत में पंजीकृत नहीं है, हालांकि हमने महीनों पहले आवेदन दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस समय भारत सरकार के साथ अपनी फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन को देश में उपलब्ध कराने के लिए तेजी से मंजूरी देने पर चर्चा कर रहे हैं.’
‘कार्यक्रम के लिए फाइजर और बायोएनटेक वैक्सीन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध’
कंपनी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘फाइजर देश में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए फाइजर और बायोएनटेक वैक्सीन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.’ भारत सरकार ने पिछले महीने आयातित वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी.
भारत में स्टडी न होने के कारण नहीं मिली थी अनुमति
बता दें फाइज़र ने पहले भी देश में इमरजेंसी यूज की अनुमति मांगी थी तब कोई स्वदेशी स्टडी न होने की वजह से कंपनी को अनुमति नहीं दी गई थी. कंपनी का कहना था दुनियाभर में उपलब्ध उसके एफिकेसी रेट के आधार पर अनुमति दी जाए. लेकिन अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सरकार ने विदेशी वैक्सीन्स को भी अनुमति दी है. माना जा रहा है कि जल्द ही फाइज़र वैक्सीन पर कोई ठोस बात सामने आ सकती है.