रिसाली मुक्तिधाम में लकड़ी और कंडे की कमी नहीं, There is no shortage of wood and cone in the Risali Muktidham

भिलाई / कोरोना काल के चलते रिसाली मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के अतिरिक्त दबाव के बावजूद लकड़ी और कंडे की कोई कमीं नहीं हो रही है। नगर निगम रिसाली के माध्यम से तुलसी महिला स्व सहायता समूह मुक्तिधाम में व्यवस्था का जिम्मा बखूबी निभा रही है। रिसाली नगर निगम द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की व्यवस्था का जिम्मा तुलसी महिला स्व सहायता समूह को सौंपा गया है। कोरोना काल में रिसाली मुक्तिधाम में होने वाले अंतिम संस्कार की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है। औसतन 15 से 20 शवों का अंतिम संस्कार रिसाली मुक्तिधाम में हो रहा है। इसमें ज्यादातर शव कोविड संक्रमित मरीजों की आ रही हैं। ऐसे शवों के अंतिम संस्कार हेतु महिला समूह द्वारा लकड़ी और कंडे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। भीषण गर्मी और कोरोना संक्रमण की आशंकाओं के बीच अपने जान की परवाह किये बिना महिला स्व सहायता समूह के सदस्य मुक्तिधाम में मौजूद रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इसमें समूह की पदाधिकारी श्रीमती मोंगरा देशमुख एवं एल्डरमैन डोमार देशमुख विशेष भूमिका निभा रहे हैं। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग समूह को मिल रहा है।