खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉक डाउन की आड़ में बिना अनुमति कर रहा था अवैध निर्माण, Illegal construction was allowed without lock down

शिकायत पर निगम की टीम ने किया ध्वस्त
भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के न्यू खुर्सीपार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई। लॉकडाउन की आड़ में बिना कोई अनुमति लिए घर के पीछे हिस्से में अवैध रूप से निर्माण करने की शिकायत पर निगम के राजस्व विभाग के अमले ने तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की। निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने निर्देश दिए है। आदेश के परिपालन में जोन 04 नेहरू नगर की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत मिलने पर वार्ड 32 में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही किए। जोन 04 के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू ने बताया कि वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार में घर के पीछे हिस्से में अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही की गई। जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा के निर्देश पर जोन के राजस्व विभाग का अमला वार्ड 32 पहुंचा जहां एक व्यक्ति द्वारा दो घरों के बीच बैकलाइन में बिना कोई अनुमति लिए अवैध रूप से निर्माण कर रहा था, जिसे ध्वस्त किया गया। अवैध निर्माण पर पूर्व में भी रोक लगाया गया था, लेकिन अवैध निर्माण कर्ता सरला ब्रम्हे द्वारा लॉकडाउन के दौरान काम को जारी रखा था, जिस पर मोहल्ले के लोगों ने लिखित में शिकायत की! सूचना मिलने पर पुन: राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बैकलाइन में बना रहे टायलेट की दीवार को ध्वस्त करते हुए निर्माण को हटाया तथा दोबारा ऐसा कार्य नहीं करने की समझाईश दी गई अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अवैध निमार्ण से बेदखली की कार्यवाही के दौरान जोन 04 की राजस्व विभाग की टीम एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button