छत्तीसगढ़
पुलिस जनमित्र अभियान में युवाओं का सहयोग
कोण्डागांव ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुजित कुमार (भापुसे) के आदेशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अन्नत कुमार साहू के निर्देशन में कोण्डागांव में पुलिस जन मित्रों का मिटींग आयोजित किया गया जहा उन्हें सायबर से संबधित अपराध, एटीएम फ्राड, सोशल मिडिया, फर्जीकाल, चिटफंड, मानव तस्करी, सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम एवं यातायात नियमों की विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गई साथ ही जनमित्र कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया।