भानपुरी:-अचानक आये तेज आंधी से पोल्ट्री फार्म में हुआ भारी नुकसान, पास ही घर में बने गाय गोठान का छत भी उड़ा Bhanpuri: – Due to the strong storm, there was a huge loss in the poultry farm, the roof of the home made cow gothan also blew up.
*भानपुरी:-अचानक आये तेज आंधी से पोल्ट्री फार्म में हुआ भारी नुकसान, पास ही घर में बने गाय गोठान का छत भी उड़ा
आंधी से लाखों का हुआ नुकसान, गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई
भानपुरी थाना अन्तर्गत ग्राम हिरलाभाटा-सिवनी के नन्दकिशोर दिवान एवं प्रहलाद दिवान के घर 29 अप्रैल के शाम 3.45 के करीब अचानक से आई तेज आंधी तूफान ने उनका काफी नुकसान कर दिया। नन्दकिशोर दिवान के नवीन पोल्ट्री फार्म में अचानक आये तेज आंधी से साइड में लगे लोहा जाली और छत के लिए उपयोग किया हुआ सीमेंट सीट पूरी तरह टूट फूट गया, आंधी से इस तरह से नुकसान हुआ है मानों किसी मशीन द्वारा जानबूझकर तोड़कर उसपर कोई रोलर चला दिया हो, प्रकृति का एैसा कहर कोई देखे तो देखता ही रह जाये।बता दें कि अभी लगातार लॉकडाउन के कारण पोल्ट्री फार्म में कोई मुर्गी नहीं थे जिसके कारण वहां कोई भी कार्य नहीं कर रहा था जिससे किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई परंतु शेड एवं पोल्ट्री से संबंधित लाइटें और दाना डिब्बे आदि पूरी तरह से तबाह हो गया,आंधी की रफ्तार इतना तेज था कि सात लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।
वहीं पास में ही प्रहलाद दिवान के घर में बने गाड़ी रखने एवं गाय बैल बांधने हेतू बने शेड को भी तेज हवाओं से काफी नुकसान हुआ है, कई सीमेंट शीट घर से काफी दूर जा गिरा और टूट फूट गये, शेड के सीट घर में भी जाकर गिरे जिससे घर में भी नुकसान हुआ ,नुकसान लगभग लाख रूपये का यहां भी हुआ है।
अचानक आये आंधी से हुये नुकसान के लिये घर वालों ने तहसीलदार को अवगत करा दिया है।नायब तहसीलदार जागेश्वरी पोयाम ने हल्का पटवारी के माध्यम से नुकसान का आंकलन कर आपदा प्रबंधन के तहत छतिपूर्ती राशि जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिलाया है।