देश दुनिया

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रीष्मावकाश घोषित, 5 जुलाई से खुलेगी Summer vacation declared at Allahabad Central University, to open from July 5

प्रयागराज. कोरोना के चलते इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चार मई से चार जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कालेजों में भी ग्रीष्मावकाश रहेगा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेज अब 5 जुलाई को खुलेंगे. वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने मंजूरी दे दी है.

सभी विभागों के डीन के साथ ऑनलाइन मोड में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. पहले ग्रीष्मावकाश का अवकाश 15 मई से होना था. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ जया कपूर ने ये जानकारी है.

इसके अलावा बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सत्र के अंत यानी 20 मई तक बंद रहेंगे और शिक्षकों को घर से काम करने की इजाजत होगी.

राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा ‘कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति होगी.’

पूर्व में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय /सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्डो के विद्यालय को 30 अप्रैल तक शैक्षिक कार्य बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था

Related Articles

Back to top button