कोरोना से जंग जितने के तुरन्त बाद पार्षद ने खोला कोविड होम आइसोलेशन सेंटर कोरोना से जंगितने के तुरंत बाद पार्षद ने कोविड होम आइसोलेशन सेंटर खोला है
*कोरोना से जंग जितने के तुरन्त बाद पार्षद ने खोला कोविड होम आइसोलेशन सेंटर*
कोविड – 19 को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों से बेमेतरा जिला में जिस प्रकार से कोविड-19 का संक्रमण तेजी से अपना पैर पसारे हैं जिसमें कई गरीब परिवार जिन्हें अनेक प्रकार से परेशानियों का सामना पड़ा कई परिवारों में दवाई भोजन राशन समान के साथ-साथ लॉकडाउन के कारण मध्यमवर्ग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा इसी बीच जिनके घर में एक या केवल दो कमरा हो और उनके किसी सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ जाए तो उनको उन्हें एक दो कमरों में पॉजिटिव तथा सामान्य व्यक्ति का एक साथ रहने में बहुत सारे समस्याओं आती है जिससे जगह न होने के कारण उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना के संक्रमण से नहीं बच पाए जिससे संक्रमण जिला में और बढ़ता चला गया इसी बीच पिछले दिनों बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद नीतू कोठारी भी कोरोना से संक्रमित हुई थी पिछले दिनों कोरोना से जंग जीतकर आईं उन्होंने ऐसे परिवार जहां केवल दो कमरा हो गया ऐसे परिवार जहां प्रति मरीज होने पर अन्य सदस्यों के साथ रहने में समस्याओं हो उनके लिए एक अनूठी पहल की कोरोना से जंग जीतने के पश्चात नीतू कोठारी ने अपने वार्ड वासियों के लिए एक कोविड आइसोलेशन सेंटर का निर्माण करवाया जिससे ऐसे परिवार जहां कोरोना से संक्रमित होने के पश्चात व्यक्ति घर में अन्य सदस्यों के साथ रहने में समस्या हो वह व्यक्ति इस आइसोलेशन सेंटर में आकर निशुल्क रह सकते हैं उनके साथ साथ उन्हें कोरोना से संबंधित दवाई भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ! कोविड आइसोलेशन सेंटर हेतू स्व. वीरेंद्र कुमार दानी की स्मृति में आशीष दानी द्वारा भवन होम आइसोलेशन हेतु दिया गया !
जिसमें बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 के जितने भी नागरिक हैं वह जिन्हें पॉजिटिव होने के पश्चात एक ही घर में रहने में समस्या हो वह इस आइसोलेशन सेंटर में आकर जब तक नेगेटिव नहीं आ जाते तब तक रह सकते हैं साथ ही उस समय आने वाले समस्या जैसे भोजन दवाई जैसे अन्य सामग्रियों का वितरण भी पार्षद नीतू कोठारी के माध्यम से किया जाएगा
*पिछले कई वर्षों से कर रही है सेवा*
ज्ञात हो पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की सेवा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करती आ रही हैं जिसमें कॉलेज की पढ़ाई के समय सें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से पी. जी कॉलेज में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहते हुए भी विद्यार्थियों के बीच छात्र हित के अनेको कार्य किए 18 वर्ष की उम्र से ही रक्तदान करते आ रहे हैं आज 26 वर्ष की उम्र में 26 बार रक्तदान भी कर चुकी हैं पिछले वर्ष कोरोना कॉल से जरूरतमंदों को राशन समान पहुंचाना आरोग्य सेतु एप के साथ-साथ अन्य समाज में किसी भी प्रकार के आम जनता के बीच समस्या आने पर हमेशा डटकर खड़ी रही है क्योंकि इस समय कोरोना की अत्यधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिनके घरों पॉजिटिव मरीज के लिए अलग से रूम नहीं है उनके लिए होम आइसोलेशन सेंटर को खोला गया जो शुरुआत में पांच बेड का रहेंगा व जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकेगी जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना ना करना पड़े! नीतू कोठारी ने बताया कि जब वे स्वयं कोरोना से संक्रमित हुई तो उनके घर में रहने के लिए अलग से रूम अथवा जगह नहीं थी तो वो स्वयं घर सें बाहर माहेश्वरी भवन में रही जिसे ध्यान में रखते हुए हुए अन्य जनता को इस प्रकार की समस्या ना हो जिसके लिए यह कदम उठाय़ा गया है