![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210430-WA0597.jpg)
कोरोनाकाल मे सब्जी उत्पादकों, उपभोक्ताओं, क्वारंटाईन परिवारों को मिलेगी परेशानियों से मुक्ती
इस नम्बर 9098902133 वाट्सएप या काल करने पर घर पहुचेंगी सब्जियां
कोंडागांव। कोरोनाकाल मे एक तरफ जहां जगह जगह सब्जी उत्पादकों को सब्जियां न बिकने से कहीं फेंकनेे, कही जानवरों को खिलाने या औने पौने दामों पर बेचने कि खबरें आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आम उपभोक्ताओं को सब्जियों के महंगे दामों को लेकर लाकडाऊन मे परेशान होतें भी देखा जा रहा है। ऐसे मे कांग्रेस सेवादल के संयोजक हेमेश गांधी के द्वारा प्रदेश सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा कर इस समस्या के समाधान स्वरूप शनिवार दिनांक 01/05/2021 को जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा छत्तीसगढ़ मे राज्य का पहला सब्जी बैंक खोला जा रहा है। इस सब्जी बैंक से प्रत्येक उपभोक्ता को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुसार किसानों से लिये गये क्रय मुल्य पर ही घर पहुंचा कर सभी प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जायेगी।
कोंडागांव जिला मुख्यालय मे 01 मई को स्थानीय विधायक मोहन मरकाम के द्वारा सब्जी बैंक का उद्घाटन प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग, मेनरोड, फारेस्ट कालोनी मे किया जाना है।।आम उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की सब्जियों के लिए सब्जी बैंक के वाट्सएप नम्बर 90989 02133 पर सूची वाट्सएप करने अथवा इसी नम्बर पर फोन कर आर्डर करनें पर सब्जियां घर पर पहुंचाकर उपलब्ध कराई जायेगी।