Uncategorized
*कोरोना संक्रमण की आंकड़ा जिले में 474नए मरीजो को चिन्हांकित किए, वही02की मौत*
बेमेतरा : -कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के दूसरी लहर के चलते जिले में कोरोना संक्रमितों का 30 अप्रैल शुक्रवार को कोरोना संक्रमित की आंकड़ा 474 नए मरीजो की चिन्हांकित किया। वही (कोविड-19 से 01, comorbidities से 01) कुल 02 मरीज की मृत्यु। जिसमें से बेरला ब्लॉक ग्राम आनंदगांव से 01, बेमेतरा से 01, आदि कुल मृत्यु की आंकडा सामने आए है। वही इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 211 मरीजो की मृत्यु हो गई। अब जिले में वर्तमान सक्रिय मामलों 3531 लोग एक्टिव है। जिनका उपचार चल रहा है। जिला मुख्यालय से विकाशखण्ड बेमेतरा के शहरी क्षेत्र से 46 कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा आये है। वही जिले के चारो ब्लॉक जिसमे बेमेतरा, साजा, नवागढ़, बेरला के लगभग ग्रामीण क्षेत्रो से संक्रमित व्यक्तियों की शिनाख्त की गई है। वही जिले में 474 नये धनात्मक मरीज पाया गया 474 मरीज का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर केयर सेंटर बेमेतरा में भर्ती किया जा रहा है आस-पास सर्विलेंस किया जा रहा है।