छत्तीसगढ़

अखिप भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने लैलूंगा में हुए पत्रकार पर एफआईआर के विरोध में एसडीएम,तहसीलदार, थानाप्रभारी को निलंबित किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की -: गोविन्द शर्मा Akhil Bhartiya Patrakar Suraksha Samiti demanded the suspension of SDM, Tehsildar, Thanaprabhari against the FIR against the journalist in Lelunga: Govind Sharma

अखिप भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने लैलूंगा में हुए पत्रकार पर एफआईआर के विरोध में एसडीएम,तहसीलदार, थानाप्रभारी को निलंबित किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की -: गोविन्द शर्मा

 

 

मुख्यमंत्री से मांग की उच्चाधिकारियों से जांच कराकर पत्रकार की एफआईआर वापस लिए जाये ।

रायपुर । रायगढ़ जिले के ब्लॉक लैलूंगा के पत्रकार आशुतोष मिश्रा पर एफआईआर किया जाने का अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ पुरजोर विरोध करती है ,प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जिला पुलिस मुख्यालय को पत्र के माध्यम से कहा गया है कि किसी भी पत्रकार पर बिना उच्च अधिकारी के जांच किये बिना एफआईआर नही होगी लेकिन इस प्रकरण में न तो जांच हुई और न ही उच्चाधिकारियों की सहमति ली गई उसके बिना ही पत्रकार आशुतोष मिश्रा पर सिर्फ इसलिए एफआईआर कर दी गई कि उसने सोशलमीडिया में अधिकारियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है जबकि सोशलमीडिया में न तो उन अधिकारियों के नाम का जिक्र था और न ही उन्हें कुछ बोला गया था एक साधारण से ग्रुप की चर्चा को आधार मानकर एफआईआर कर दी गई जो कि अपने पद का दुरुपयोग करने जैसा है माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते है कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें जो अपने पद का दुरुपयोग पत्रकार के खिलाफ कर रहे है ।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ये मांग करती है कि लैलूंगा एसडीएम, तहसीलदार, और थाना प्रभारी को तत्काल निलबिंत किया जाए और इन्हें मुख्यायल अटेच करें जिससे सरकार की छवि खराब न हो ।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ मांग न पूरी होने पर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में आंदोलन करने के बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की होगी ।

Related Articles

Back to top button