छत्तीसगढ़

विधायक निधि का आम जनता के स्वास्थ्य में उपयोग का फैसला जनहित में-सुभद्रा Decision to use MLA fund in general public health in public interest-Subhadra

विधायक निधि का आम जनता के स्वास्थ्य में उपयोग का फैसला जनहित में-सुभद्रा

 

कांकेर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने 18 साल से 45 साल आयु वर्ग के लोगों के निःशुल्क कोरोना टीकाकरण किये जाने का निर्णय लिया है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह निर्णय प्रदेश के जनता के प्रति उनके संवेदनशीलता को दर्शाता है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के इस काम के लिए सरकार के द्वारा जनहित में विधायक निधि का इस्तेमाल करने के इस फैसले के सामने आते ही बीजेपी विधायकों के पेट में दर्द उठने लगा है, भाजपा विधायकों को प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य एवं उनके सुरक्षा की चिंता नही है, जिस कारण से वे सरकार के इस जनहित फैसले का विरोध कर रहे है जिसे प्रदेश की जनता देख रही है ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने प्रदेश के सभी विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए खासकर वैक्सीन के लिए अपने विधायक निधि के 02 करोड़ रुपये शासन को प्रदान कर प्रत्यक्ष रूप से अपने क्षेत्र के जनता के स्वास्थ्य सेवा कर योगदान दिया है जो कि सराहनीय है उन्होंने शासन तथा प्रशासन के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा कोरोना मरीजों के उपचार सेवाओं पर लगे चिकित्सको तथा कोरोना वारियर्स अन्य कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थितियों में पूरी तन्मयता से अपने-अपने क्षेत्रों में जो कार्य कर रहे हैं वह प्रसंशनीय है ।

Related Articles

Back to top button