छत्तीसगढ़

महाविद्यालय के परीक्षा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को वाट्सप के माध्यम से सौपा ज्ञापन — सुमीत तिवारी महाविद्यालय के परीक्षा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को वाट्सप के माध्यम से सौपातीयता – सुमति तिवारी *

 

*महाविद्यालय के परीक्षा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को वाट्सप के माध्यम से सौपा ज्ञापन — सुमीत तिवारी

*पंडरिया- हम सभी कोविड के प्रकोप से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ है,और हम सभी के मांग व कोविड के बढ़ते चरण को कम करने हम सभी ने मांग कर लॉक डाउन कराया है,लेकिन पढ़ने वाले साथियों के बीच एक बहुत बड़ी संकट सामने आ रही है, जिसमे सभी प्रकार दुकान बन्द होने के कारण परीक्षा हेतु आवश्यक सामग्री स्टेशनरी दुकान से ही मिलेंगे जैसे कि उत्तरपुस्तिका पेन दप्ति आदि चीजे उसमे सम्मिलित है,विश्वविद्यालय ने हाल में ही परीक्षा तिथि घोषित कर दिया है,इस बीच विद्यार्थियों के मन में सवाल है कि कहा से हम परीक्षा हेतु अनिवार्य वस्तुओं को खरीदेंगे,इसमे विद्यार्थियों के तरफ से भी मांग आ रहे है कि कोविड नियमो को ध्यान में रख हमारे समस्याओ का भी समाधान किया जाए*

*सुमीत तिवारी पुर्व छात्र नेता ने इस विषय पर वाट्सप के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप व फोन से चर्चा कर निश्चित समय व निश्चित दिन के लिए स्टेशनरी दुकानों को खोलने की मांग की जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े*

Related Articles

Back to top button