मसीही कब्रिस्तान में अवैधानिक तरीके से कफन दफन किया गयामसीही कब्रिस्तान में अवैधानिक तरीके से कफन दफन किया गया जापानी कब्रिस्तान में अवैधानिक तरीके से कफन दफन किया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210430-WA0005.jpg)
मसीही कब्रिस्तान में अवैधानिक तरीके से कफन दफन किया गया
संयुक्त मसीही समाज ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की किसी अज्ञात महिला का बिना संयुक्त मसीह समाज के पदाधिकारियों की जानकारी में लाए बिना अथवा समाज के पुरोहित अथवा पास्टर की जानकारी में लाए बिना कफन -दफन 23 अप्रैल को कर दिया गया जो कि संभावित कोरोना मरीज भी थी दर्ज रिपोर्ट में बताया जा रहा है की मसीही समाज मैं किसी की मृत्यु उपरांत कफन दफन का कार्य संबंधित चर्च के पास्टर के द्वारा किया जाता है किंतु उक्त महिला का किस पास्टर के द्वारा किया गया अथवा वह किस चर्च की सदस्य थी क्या उसका बपतिस्मा हो चुका था आदि सवाल खड़े हो रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भविष्य में कभी भी किसी को भी बिना अनुमति के कब्रिस्तान में कफन दफन कर चुपचाप निकल जाएंगे इससे कभी भी क्राइम हो सकता है इसकी संयुक्त मसीही समाज ने जानकारी ली तो वह अज्ञात नजर आ रहा है जिसके लिए संयुक्त मसीही समाज के उपाध्यक्ष पास्टर जोश थॉमस एवं सचिव विनिष जॉय तथा कोषाध्यक्ष श्री रतनलाल सोना के द्वारा उक्त रिपोर्ट दर्ज कराया गया है
संयुक्त मसीह समाज कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल की मांग लगातार कर रहा है किंतु दुर्भाग्य है कि अभी तक बाउंड्री वाल का कार्य पूरा नहीं हो सका है जिसके कारण ही उक्त घटनाएं घट रही है तथा भविष्य में भी ऐसी घटनाएं होने की संभावना है