खास खबरछत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

वीरेंद्र नगर के युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर लोहारा स्वास्थ्य केंद्र को दो ऑक्सीजन सिलेंडर किये दान

कवर्धा,स.लोहारा: जिला मे लगातार कोरोना महामारी संक्रमण बढ़ने लगा है .और वही हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन सिलेंडर कमियां भी है जिसे देखते हुए वीरेंद्र नगर युवा वर्ग के लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए चंदा इकट्ठा कर लोहारा स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन सिलेंडर दान कर एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। साथ ही मरीजों को वितरण किया
युवाओ ने लिया रुचि
सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत आने वाले . वीरेंद्र नगर में लोगों की एक अच्छी पहल देखने को मिली है .करोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमियों को पूरा करने का यह एक अच्छा प्रयास और बाकी लोगों के लिए एक मिसाल भी पेश की है .गांव के ही कुछ लोग . प्रहलाद साहू . डॉक्टर अरुण साहू . राम भोला साहू.आशीष ठाकुर . रवि साहू. मालिक राम पटेल. गौ सेवा समिति.पुरुषोत्तम साहू . सिरताज खान . फरजाना पंच . रोमन साहू. सरिफ खान . राकेश मरकाम . बलदेव साहू. कामत. संतोष डेहरे . हरीशचंद्र साहू . अमित साहू,दयालू साहू सहित विभिन्न लोगों ने चंदा इकट्ठा किया और उसी पैसा से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर खरीद कर स/ लोहारा स्वास्थ्य केंद्र को दान में दिया है यह वीरेंद्र नगर वालों की एक अच्छी सोच है .जो मरीजों के लिए वरदान और बाकी लोगों को सीख देती है .वीरेंद्र नगर वालों की यह उच्च विचार को बाकी लोगों ने जमकर तारीफ की इस कार्य में आगे आकर काम करने वाले प्रहलाद साहू रामभोला साहू ने कहा जन सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है और इस कर्तव्य को वीरेंद्र नगर वाले सदैव निभाते रहेंगे . हमारे इस छोटी सी प्रयास से अगर किसी का जान बचता है तो हमारा गांव कि लोगों का जीवन धन्य हो जाएगा

Related Articles

Back to top button