छत्तीसगढ़

जिले में आज मिले 968 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 19 लोगों की हुई मौत 968 corona positive patients found in the district today, 19 dead

जिले में आज मिले 968 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 19 लोगों की हुई मौत

सबका सँदेश रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी—
जांजगीर चाम्पा जिले में आज कुल 968 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है वहीं 19 मौतें भी हुई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 34682 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 24501 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वहीं अब तक कुल 560 लोगों की मौत जिले में कोरोना की वजह से हुई है। आज 28 अप्रैल 2021 को 590 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है आज की वर्तमान स्थिति में जिले में कुल 9621 मरीज एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button