भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर लगी आग,इक्विपमेंट जलकर हुआ खाक
बेहतर रिफेक्ट्री का उपयोग नही होना बताया जा रहा है आग लगने का कारण
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आग लगने की घटना थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को फिर आग लग गई जिसमें एक्पिमेंट जलकर खाक हो गया। इस बार आग स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में शनिवार की सुबह 6 बजे कॉस्टिंग के दरमियान स्टैंड-6 के रनिंग हाल्ट में लगी। नोजल चेंजर डिवाइस के साथ-साथ पूरा ब्लॉक सेट नीचे गिरा। जिससे लिक्विड मेटल चारों ओर कास्टिंग इक्विपमेंट और प्लेटफार्म पर फैल गया। क्विक एक्शन ना ले पाने के कारण मेटल इतना फैल गया कि इससे चार कंट्रोल पैनल, 6 कंट्रोल पेंडेंट, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के इक्विपमेंट्स, मशीन का केबल जलकर खाक हो गए। भिलाई इस्पात संयंत्र में आईएफजीएल नामक कंपनी को टंडीज का रिपेयर मेंटेनेंस का काम दिया गया है। यहां के कर्मियों के कथनानुसार बेहतर रीफैक्ट्री का उपयोग नहीं किया जा रहा था, टैंडीस कार के लिए आवश्यक सही मैटेरियल यूज नहीं करने के कारण टंडिश पूरी तरह जल गया, मोल्ड नंबर-6 उसका पूरा स्टैंड भी ऊपर से नीचे तक जल चुका है।
पहले की आगजनी से हो चुका है बड़ा नुकसान
भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन में नेफथलीन प्लांट में आग लग गई थी। इस घटना में करोड़ों के इक्विपमेंट के जलकर खाक होने की आशंका है। हादसे के बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में ईडी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित कर दी। 24 मई 2019 से अब तक कमेटी जांच कर रही है।
भ्रष्ट अधिकारियों से हो रहा नुकसान
बीएमएस यूनियन के महामंत्री ने कहा कि बीएसपी को बड़ा नुकसान भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से हो रहा है। संयंत्र में किस तरह के आइटम लग रहे हैं, उसकी क्वालिटी क्या है, वे कभी वहां काम कर रहे कर्मियों से भी नहीं पूछते। अगर पता कर लें, तो हकीकत सामने आ जाएगा। इस तरह के भ्रष्ट अधिकारियों के चेहरे को बेनकाम करने का काम यूनियन करेगी।
एसएमएस-3 में मौके का जायजा लेने पहुंची टीम में सनी इप्पन, आरके पांडेय, सुनील वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, सोम भारती, आईपी मिश्रा, अशोक कुमार पहुंचे। उन्होंने इन घटनाओं के लिए जो भी जिम्मेदार है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने मांग की।