खास खबरसंपादकीय

आज 28,अप्रैल से शुरू हो रही कोरोना वेक्सिन की रजिस्ट्रेसन,आप खुद कर सकते है आइए सरल भाषा में समझते है ,हेल्प लाइन से मदद भी ले सकेंगे

कोरोना वैक्सीनेशन कराने हेतु रजिस्ट्रेशन के संबंध में सरकार ने आज शाम 4बजे से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से यह कर सकेंगेयह मैसेज अपने परिवार जनों एवं अभिभावकों तक जरूर पहुंचावें।यदि आप 18 साल से ऊपर हो चुके हो तो आपकी कोई भी दस्तावेज आधार,पेन कार्ड,या ड्राइविंग लाइसेंस को भी भरना पड़ेगा

कोविड-19 हेतु सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिक कैसे रजिस्टर करें,निन्म बिंदुओं को समझे-

Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें।

अपना मोबाइल नंबर डालें

आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा।. अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।

 इसके बाद उस कार्ड के नंबर को v नाम डाल दे  उपलब्ध covid 19 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन करें। आपका जन्म का वर्ष (उदाहरण1989)

फिर  आप उसमे से प्राप्त कोड को सरकारी टीकाकरण सेंटर में दिखाकर टीकाकरण करवाकर एक कार्ड भी प्राप्त कर सकते है

 एक मोबाइल नंबर से चार हितग्राहियों का पंजीयन किये जा सकते हैं।

 ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी या हमारी मदद सेे अपना पंजीयन करा सकते हैं । (9425569117 अभिताब नामदेव)    

सरकारी नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।

कृपया अपने संबंधित सभी लोग को यह मैसेज भेजे जिससे वह भी अपने परिचित का टीकाकरण करा सकें।

सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा मुफ्त है।

https://selfregistration.cowin.gov.in/

Related Articles

Back to top button