खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना काल में पुलिस की भूमिका रक्षक जैसी जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही , The role of the police in the Corona era was like a protector, which is appreciated everywhere

दुर्ग / जिले में कोरोना काल में पुलिस की भूमिका की सर्वत्र सराहना हो रही है। पुलिस प्रशासन की सक्रियता हर क्षेत्र में देखने को मिल रही है। कोविड-19 की लड़ाई में प्रथम लाइन में खड़े वारियर्स के दो दर्जन जवान अपनी आन खो चुके है। इसके अतिरिक्त कई जवान परिवार सहित कोरोना से संक्रमित है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की सार्थक पहल पर अब कोरोना प्रभावित पुलिस परिवार के लिए अलग से कोविड सेंटर की स्थापना की जा चुकी है। पुलिस का कार्य कवेल जन सुरक्षा ही नही जन सहयोग भी है। सड़क से लेकर घर तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोविड -19 के समय बखूबी निर्वाह की जा रही है। चाहे अस्पताल हो, रेलवे स्टेशन, गांव या शहर में पुलिस मार्च कर जनता को सचेत करेन का कार्य हो, उसमें पुलिस फोर्स की सक्रियता देखते बनती है। पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी 10-15 दिन से गर्मी में परेशान थे, उन्हें कूलर की जरूरत थी, उन्होंने एसपी से अनुरोध किया तो उनके घर कूलर पहुंच गया। बुजुर्ग पेशनर की आंखों में खुशी से आंसू छलक आया। आज कोविड-19 प्रभावितों के अंतिम संस्कार से लेकर उनके परिवार की देखरेख में सहयोग तो कर ही रहे है।, साथ ही दवाईयों के ब्लेक मार्केटिंग करने वालों पर कड़ी नजर भी रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button