खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोगों को जागरूक करने रिसाली आयुक्त पहुंचे घरों तकलोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित, Risali Commissioner reached home to make people aware, motivating people to get vaccinated

पटेल पारा में शिविर लगाने दिए निर्देश
रिसाली / कोरोना के बढ़ते श्रंखला को तोडऩे शासन देशव्यापी टीकाकरण अभियान चला रही है। टीकाकरण के लिए जागरूक करने और भ्रामक प्रचार पर विराम लगाने रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आमजनों के निवास स्थान पहुंच रहे है। घरों में वृद्धजन होने पर कोविड-19 के तहत टीका लगवाने पे्ररित कर रहे है। सोमवार को रिसाली नगर पालिक निगम के अधिकारियों के साथ अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे पटेल पारा, विजय नगर स्टेशन मरोदा, रिसाली सेक्टर समेत प्रगति नगर व आशीष नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान आयुक्त ने 45 वर्ष पार कर चुके महिला व पुरूषों से मुलाकार कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कोरोना टीका लगवाए जाने अथवा नहीं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान अधिकांश लोगों ने टीका लगवाने की बात कही वहीं कुछ लोगों का जवाब नहीं होने पर उन्हे टीका लगवाने आयुक्त ने पे्ररित किया। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, उपअभियंता हिमांशु कावड़े व गोपाल सिन्हा उपस्थित थे।
शिविर लगाने दिए निर्देश पटेल पारा में भ्रमण के दौरान अधिकांश लोगों ने लॉकडाउन की वजह से घरों से नहीं निकलने की वजह से टीका नही लगवाना बताया। इस पर आयुक्त ने तत्काल मुहल्ले में शिविर लगाने निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने कहा। युवाओं को मॉडल बनने कहा भ्रमण के दौरान आयुक्त ने युवाओं से मुलाकात की। चर्चा में कोरोना की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 18 से अधिक उम्र वालों के लिए 1 मई से टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर रही है। इस महाअभियान में शामिल होकर युवा रोल मॉडल बने। आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर चर्चा भी की। संकट टला नहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान आयुक्त ने स्ट्रीट वेंडर को रोककर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर निगम के अधिकारी स्ट्रीट वेंडर का नाम व मोबाइल नंबर नोट कर रहे है। कोरोना संकट अभी टला नहीं है। इसलिए वे सावधानी पूर्वक फेरी लगाकर सामान बेचे। ठेले के पास एक बार में केवल एक ही व्यक्ति को सामान दे। किसी एक स्थान पर पसरा लगाकर सामान न बेचे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button