सांसद के सामने रखी दुर्ग से पलासा तक सीधी रेल सेवा की मांग
आन्ध्र-उत्कल समाज प्रमुखों ने बताई किस तरह की होती है समस्या
भिलाई। आंध्र उत्कल समाज के प्रतिनिधियों ने दुर्ग जिले के नव निर्वाचित सांसद विजय बघेल से उनके निवास पर मिलकर दुर्ग से पलासा वाया विजयनगरम नई रेल सेवा की मांग रखी। इस मौके पर आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के उमाशंकर राव ने बताया कि लंबे समय से उक्त रूट पर नई रेल सुविधा की मांग की जा रही है। इसके लिए समाज के लोगों ने धरना, प्रदर्शन, क्रमिक भूख हड़ताल व वाहन रैली आदि के माध्यम से प्रशासन के सामने अपनी बात रखी लेकिन आज तक यहां की महती मांग को पूरा नहीं किया गया। प्रतिनिधियों ने बताया कि अब जब एनडीए की सरकार भारी बहुमत के साथ दोबारा सरकार में आई है तो एक आस जगी है कि अब हमारी मांग पूरी हो सकती है। समाज के लोगों ने सांसद विजय बघेल से मिलकर इस ओर पहल करने का निवेदन किया।
इससे पहले नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल आन्ध्र-उत्कल समाज के प्रमुख सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ से अभिनंदन कर बधाई दी। आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के महासचिव टी डिलेश्वर राव, कोषाधिकारी ए करुणाकर राव, संघर्ष समिति सलाहकार बी जोगाराव, लिंगेश्वरराव, एस गुरुमूर्ति, पी नरसिंहलु , मल्लेश्वर बेहरा, वी राजाराव, पार्षद जे श्रीनिवास ने सांसद जी को ज्ञापन सौंपकर दुर्ग से पलासा बरहमपुर तक वाया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल सुविधा प्रारंभ करने की मांग रखी। इस दौरान उपस्थित समाज प्रमुखों में दुर्योधन राव, वी वैकुण्ठ राव, डी शंकर राव, के ईश्वर राव, ए जगन्नाथ राव, के पापा राव, जी माधव राव, के प्रसाद राव, एन भास्कर राव, के श्याम, के धर्मा राव, पी बालकृष्ण, ओम प्रकाश वर्मा, सत्यबाबू , बी सत्यनारायण आदि शामिल रहे।