द्रोणाचार्य विद्यालय से 11 बच्चें मेधावी छात्रवृत्ति हेतु चयनित ।11 children from Dronacharya school selected for meritorious scholarship.

द्रोणाचार्य विद्यालय से 11 बच्चें मेधावी छात्रवृत्ति हेतु चयनित ।
द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी संकुलकेंद्र बोहारडीह विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर ,में आज दिनाँक 26/01/2022 को 73 गणतंत्र दिवस मनाया गया, इस शुभावसर पर श्रीमती बिनेश्वरी दशोद कुमार पटेल सरपंच ,ग्राम पंचायत सोनसरी के शुभ करकमलों से ध्वजारोहण किया गया ,एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी ।
प्राचार्य श्री कुंजल राम मरार ने इस शुभावसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं विद्यालय परिवार को जानकारी प्रदान किया कि विद्यालय से 11 बच्चों का चयन मेधावी छात्रवृत्ति हेतु केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा किया गया है।यह हमारे विद्यालय परिवार के लिए बहुत ही खुशी की बात है ।
चयनित छात्र /छात्राओं में …
यश कुमार ,कर्नल यादव,कु हेमा,मलेश्वर प्रसाद ,सुनैना पटेल ,विनीता पटेल ,मंजू पटेल ,पूजा साहू ,वंदना कुमारी,कौशिल्या पैकरा ,पिंकी पैकरा आदि।
श्री मरार ने आगे बताया कि इस योजना के तहत चयनित (9वीं/10वीं) विद्यार्थियों को 5000.00(पांच हजार रुपये) एवं (11वीं/ 12वीं) को 6000.00(छः हजार रुपये )DBT के माध्यम से खाता में ट्रांसफर किया जाता है । इस अवसर पर श्री दशोद कुमार पटेल,श्री शत्रुहन साहू,श्री हरेलू कैवर्त्य,श्री पूना राम पैकरा,श्री मनोज कुमार, श्री शिव प्रसाद साहू,श्री पुराण पटेल ,श्री हेंग नाथ पटेल,श्री साहेब लाल,श्री कमलेश जायसवाल ,एवं विद्यालय परिवार से श्री फिरतु राम पैकरा ,श्रीमती नीतू जायसवाल, श्रीमती दुर्गेश्वरी साव, श्री ओंकार प्रसाद ,श्री शिवकुमार ,श्री विजय कुमार ,श्रीमती सत्यवती पैकरा ,सुश्री दुर्गा पटेल आदि उपस्थित रहे ।
श्री फिरतु राम पैकरा द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा किया।