Uncategorized

1 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति नामावली में जुड़वा सकते है नाम

 
कोण्डागांव । कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा तय कर दिया गया है। हाल ही में सम्पन्न विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचक नामावली 1 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वालो से तैयार किया गया था। अब 1 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वा सकते है अर्थात् ऐसे सभी व्यक्ति जिनका जन्म 1 जनवरी 2001 या इसके पूर्व हुआ हो और जो इस क्षेत्र में निवास करते है वे नाम जुड़वाने के पात्र होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-83 कोण्डागांव अंतर्गत कुल 229 मतदान केन्द्र है जबकि कोण्डागांव जिले में नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत 50 मतदान केन्द्र बनाये गए है। दिनांक 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक सभी केन्द्रों में नामजद, अविहित अधिकारी प्रत्येक कार्यालयीन समय में बैठेंगे और फार्म-6, 7, 8, 8(क) प्राप्त करने के साथ-साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र से संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर सर्वे कर फार्म भरवाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान यदि किसी का नाम विलोपित कराना हो तो फार्म-7 भरकर निर्वाचक नामावली में ऐसे व्यक्ति के नाम दर्ज होने पर आपत्ति की जा सकती है ऐसे प्राप्त समस्त फार्म का 11 फरवरी 2019 तक निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 तक होगा। इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन आॅनलाईन समस्त दस्तावेज सहित एनवीएसपी पोर्टल से भी कर सकते है। 
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button