अस्पताल में कोविड मरीजों को भाप और गर्म पानी दिया जाए: मिश्रा, Steam and hot water should be given to Kovid patients in hospital: Mishra
भिलाई / शहर के वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों को भाप नहीं दी जा रही है। समय-समय पर गर्म पानी और काढ़ा भी नहीं नहीं दिया जा रहा है। सेवा की कमी से ही मरीजों की हालत खराब हो रही है। सांस की तकलीफ में भाप ही फेफड़ों की सबसे बड़ी सेनेटाइजर है और इसकी व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा कोविड अस्पतालों में तत्काल निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया जाना अति आवश्यक है। श्री मिश्रा ने कहा कि मरीजों को अपने परिजनों से चौबीस घंटे में में कम से कम दो बार फोन पर बात कराने से भी उनमें हिम्मत आयेगी और परिजन भी संतुष्ट होंगे। मरीजों के घरों से भी गर्म पानी और काढ़ा भी मंगाकर आपूर्ति की जा सकती है। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है। जिससे अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं आ रहा है। इस दिशा में सुधार हेतु हम सबको प्रयास करना चाहिए।