खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के चार कर्मियों को भट्ठी पुलिस ने लिया हिरासत में, Four BSP personnel detained by furnace police

मामला पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन में इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़ा था
भिलाई / भट्टी पुलिस ने आज सुबह सुबह पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन एसटीजी 4 में जबरन घुसकर इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर स्विच ऑफ  करने वाले 4 संयंत्र कर्मियो को हिरासत में ले लिया है। रविवार की रात बीएसपी मैनेजमेंट की शिकायत पर भट्टी पुलिस ने 448, 186, 427, 34 व 3 लोक सम्पति को नुकसान का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ। आज इन्हे न्यायालय मे पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन 2 में  शनिवार 24 अप्रैल को सुबह लगभग 7 बजे पीबीएस 2  के कुछ कार्मिकों ने एसटीजी 4 के कंट्रोल रूम के अंदर ज़बरदस्ती व अनाधिकृत रूप से घुस कर स्टीम टर्बो जेनेरटर-4 इकाई का इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर जबरदस्ती स्विच को दबाकर स्विच ऑफ कर सार्वजनिक लोक सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप मे भट्टी पुलिस ने पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन के स्टीम टर्बो यूनिट मे कार्यरत कर्मी सुनील कुमार शर्मा, निशांत सूर्यवंशी, बृजेश कुमार सिंह एव उमेश कुमार दास के खिलाफ भादवि की धारा 448, 186, 427, 34 व 3 लोक सम्पति को नुकसान का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। भट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन के वरिष्ठ प्रबंधक के प्रेम कुमार की लिखित शिकायत पर से अपराध क्रमांक 64,2021 मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नही की गई है।

Related Articles

Back to top button