Uncategorized

*देवकर में खुल रहे कोविड-सेंटर की व्यवस्था देखने पहुंच रहे जनप्रतिनिधि*

*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर में स्थित टाउनहॉल में नगरवासियों की कोरोना उपचार हेतु बन रहे कोविड सेन्टर की व्यवस्था का जायजा लेने कल रविवार को जनप्रतिनिधि के रूप में नगर पंचायत के एल्डरमैन रौशन अग्रवाल पहुंचे।जहाँ 10 आक्सीजन युक्त सहित 20 बैड की व्यवस्था की जानकारी लेते दिखाई दिए।ज्ञात हो कि कोरोना महामारी में स्थानीय क्षेत्रवासियों के लिए देवकर में उपचार हेतु कोविड-सेंटर की मांग भी विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, नगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू व एल्डरमैन रौशन अग्रवाल सहित कुछ सक्रिय जनप्रतिनिधियों की ओर से की गई थी।जिस पर कृषि व जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने मांग पर मुहर लगाकर कोविड सेंटर खोलने के लिए अफसरों की निर्देशित की थी।जिसके फलस्वरूप विगत दिनों एसडीएम, पंचायत सीएमओ व शासकीय कर्मचारियों की टीम स्थल देखने के लिए पहुंची थी।

1 2Next page

Related Articles

Back to top button