Uncategorized
*कोरोना के मद्देनजर गाँव खँगारपाठ में युवा सरपँच द्वारा कराया गया ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव, जागरूकता को लेकर किया गया दीवाल लेखन*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210426-WA0205.jpg)
*बेमेतरा/बेरला:-* वर्तमान महामारी कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव के मद्देनजर विगत कल सोमवार जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत खंगारपाठ में स्थानीय सरपँच सुश्री डिम्पी वर्मा द्वारा स्वंय की राशि से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया।जिसमे इस दौरान गाँव की युवा सरपंच एवं स्वच्छताकर्मियों द्वारा कोरोना संबंधी जानकारी को दीवार लेखन के माध्यम से लोगों जागरूक करने के लिए किया गया। साथ ही साथ गांव के नागरिकों को कोविड के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने व अपने परिवार और समुदाय को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा गया।