Uncategorized

*कोरोना से बचने आगामी 1 मई से टीका अवश्य लगवाए:- सन्तोष वर्मा*

देवकर:- प्रदेश सरकार एवं कृषि व जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के दिशा निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष सन्तोष वर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचने 18 वर्ष से लेकर अधिक उम्र के समस्त लोगों को लड़ने टीका लगवाने हेतु अपील की है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा इसे मुफ्त में आम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।साथ ही इस कोरोना वैक्सीन अथवा टीका के सम्बंध में किसी भी तरह के अफवाहों और अप्रमाणित खबरों पर विश्वास न करे।समाज के जागरूक वर्ग ऐसे गतिविधियों पर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करे।यह टीका शासन-प्रशासन के मापदंडों पर पूरी तरह से खरी व आम लोगो के लिए सुरक्षित है।इससे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नही होती है।आगामी 1 मई से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 18 से अधिक वर्ष के उम्र के आमलोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान का आरम्भ हो रहा है।फलस्वरूप इसमें जिम्मेदार नागरिक की तरह भागीदार बनकर कोरोना को हराने में अपना योगदान देवे।साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करे।

Related Articles

Back to top button