छत्तीसगढ़

तहसीलदार ने टीपा छिनने व पिटाई की खबर को अफवाह से प्रेरित बताया Tehsildar called the news of Tipa snatching and beating motivated by rumor

तहसीलदार ने टीपा छिनने व पिटाई की खबर को अफवाह से प्रेरित बताया
तहसीलदार ने संबंधित ब्यक्ती के बयान के साथ खण्डन जारी किया
जांजगीर-चांपा पामगढ़ तहसीलदार श्री शेखर पटेल ने ‘‘राशन लेकर वापस लौट रहे युवक की तहसीलदार की टीम ने कर दी पिटाई‘‘ और ‘‘तहसीलदार के चालक ने मारपीट कर छीना टीपा‘‘ शीर्षक से प्रकाशित खबर का खण्डन किया है। उन्होंने बताया कि यह खबर अफवाह से प्रेरित है। प्राकशित समाचार में उल्लेखित व्यक्ति ग्राम मेऊभाठा निवासी श्री चैन कुमार साहू ने भी अपने बयान में इसका खण्डन किया है।
श्री चैन कुमार साहू ने अपने बयान में बताया कि वह बिना मास्क लगाये गांव में घूम रहा था। तहसीलदार की गाड़ी को देखकर भयभीत होकर भागने लगा। लिखित बयान में उन्होंने कहा है कि- मैने कोई तेल टीपा नही खरीदी थी। तहसीलदार के ड्राईवर को ना मैने देखा है और ना ही मै उसे जानता हूं। तहसीलदार को भी मैने पहले कभी नही देखा है। मै घटना के दिन मास्क नही पहनने के कारण चालान काटने के भय से भागा था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मीडिया में प्रकाशित खबर का निराधार है।

Related Articles

Back to top button