छत्तीसगढ़

*आओ बचाएं दो और जान, मिलकर करे प्लाज्मा डोनेट *आओ बचाएं दो और जान, मिलकर करे प्लाज्मा डोनेट* Let’s save two more lives, together make plasma donate

*आओ बने प्लाज्मा वारियर्स–सुमीत तिवारी*

*आओ बचाएं दो और जान, मिलकर करे प्लाज्मा डोनेट*

पंडरिया- *सुमीत तिवारी ने अपील करते हुए एक मुहिम की शुरुआत की है जो भी युवा साथी जो कोविड पोसिटिव होने के बाद निगेटिव हो चुके है वो प्लाज्मा थैरेपी के चलते अपने अलावा 2 और जाने बचा सकते है,एक ऐसा मुहिम हम शुरू करते हुए,मानवता की एक नई मिशाल कायम कर सकते हैं,हम सभी जानते है कि प्लाज्मा थैरेपी कितना सक्सेस है,हम चाहते है कि ज्यादा दूर न सही हम अपने आस पास बहुत से अपने,जो कोविड के चलते जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है,हम अगर चाहे तो उन सारे अपनो को प्लाज्मा डोनेट कर नई जिंदगी दे सकते है*

*सुमीत तिवारी ने कहा -मुझे पता है कि जिस चीज के लिए ये मेरा प्रयास है ये इसमें बहुत मेहनत और लोगो को जागरूक करने के साथ साहस देने की जरूरत पड़ेगी,लेकिन मुझे विश्वास है कि वर्तमान में युवा मेरे साथ आएंगे और इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे,और अपने क्षेत्र के लोगो को जागरूक कर ऐसे मुहम चला कर हम बहुत से जाने बचा सकते है,लगातार विभिन्न ब्लड ग्रुप के प्लाज्मा डोनेशन की मांग होती है तो इस पर हमारा एक छोटा सा प्रयास है, जो युवा साथी व हमसे जुड़ना चाहते है और इस पहल में अपनी भूमिका निभा कर अन्य लोगो को नई जिंदगी देना चाहते है वो हमारे वाट्सप no 8224050805 के माध्यम से हमारे ग्रुप में जुड़ सकते है*

*प्लाज्मा डोनेशन के कुछ सामान्य प्रक्रिया है जो हम डोनर से सम्पर्क कर उनसे चर्चा करेंगे*

*आओ जुड़े इस मुहिम से*

Related Articles

Back to top button