छत्तीसगढ़
सिनोधा में सीसी सड़क बनाने किया भूमिपूजन

तिल्दा-नेवरासबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- समीपस्थ ग्राम पंचायत सिनोधा में मुख्य गली का कांक्रीटीकरण के लिए नारियल फोड़कर भूमिपूजन पंच, वरिष्ठ नागरिक पुनउ राम वर्मा ने किया। अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र डौण्डे ने की। कार्यक्रम में अश्वनी वर्मा, कुलेश्वर प्रसाद वर्मा, मुरली मारखंडे अौर लोकेश वर्मा आदि शामिल रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100