Uncategorized
भूपेश सरकार की नाकामी के खिलाफ घर पर ही किया विरोध प्रदर्शन:– पुरूषोत्तम यादव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेरला:– पुरुषोत्तम यादव भाजपा युवा मोर्चा बेरला मंडल ने घर से ही सरकार के इस रवैया को लेकर विरोध किया गया, प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिस्थितियों में ना बाबा है ना भूपेश है, अपना ध्यान स्वयं रखें, क्योकि यह सरकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस महामारी से निपटने मे पूरी तरह विफल हो चुकी है । लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश मे बढ़ते संक्रमण के बीच मौत के आंकड़े अब डराने लगे है, ना दवाई है ना इलाज है। पूरी तरह से असफल है छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार,एक ओर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट मे यह सरकार फिसड्डी साबित हो रही है तो वही दूसरी ओर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण अस्पताल मे बिस्तर और ऑक्सीजन, जांच किट की कमी, जरूरी दवाओं की कमी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।