विभिन्न ग्रुप के समस्त सदस्यों से सादर आग्रह आज प्रदेश और देश में भारी आपदा विपदा का समय विभिन्न ग्रुप के सभी सदस्यों से सादर अनुरोध करते हैं कि आज प्रदेश और देश में भारी आपदा विपदा का समय हो
विभिन्न ग्रुप के समस्त सदस्यों से सादर आग्रह आज प्रदेश और देश में भारी आपदा विपदा का समय है ।हमारे बीच अनेक गुणी अनुभवी लोग अकाल काल कवलित हो रहे है । आज इस माहामारी से पुरा देश विदेश जुझ रहा है ।आपदा और युद्ध जैसे हालत निर्मित दिखाई दे रहे है ।अचानक आई इस आपदा से साधन संसाधन की कमी होना स्वभाविक है ।ऐसे विपदा भरे समय में हम जाति धर्म पार्टी से ऊपर उठकर अपने व अपने परिवार को सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रखे । साथ ही अपने मुहल्ले गांव प्रदेश देश में भी क्षमता अनुरुप सहयोग कर लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा संचार करने में मदद करे ।लोगों को इस आपदा से कैसे मदद कर स्वस्थ कर सकते है। ऐसे कार्य व विचार प्रेषित करे। ताकि लोगों नकारात्मक भाव का हास हो और सकारात्मक भाव का उदय होकर ।संक्रमित व्यक्ति भी यह कोरोना रुपी लड़ाई जीत कर स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच सकुशल पहुँच जाये।
*सदैव आपका रवि सेन दुर्ग*
*DNnews & R9.भारत ब्यरो चीफ़ दुर्ग और सोशल मीडिया सर्कल पेप्प रिपोर्टर 9630670484*