ग्रामीण डाक जीवन बीमा स्वर्णिम भविष्य का आधार डाक निरीक्षक सुरेंद्र साहू

ग्रामीण डाक जीवन बीमा स्वर्णिम भविष्य का आधार डाक निरीक्षक सुरेंद्र साहू …..पिथौरा ..भारत सरकार भारतीय डाक विभाग आपके और आपके परिवार के बीच है आप सुदूर नगर जाने से बचने समय एवं पैसा के बचत के हिसाब से आप अपने ग्राम में डाक घर पहुंचकर अपना किसी भी बैंक केखाता से रकम निकाल सकते हैं किसी भी बचत योजनाओं में जमा कर सकते हैं अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा करा कर भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं ,,,उपरोक्त उद्गार आज पिथौरा उप डाकघर अंतर्गत के ग्राम बावन केरा में डाक जीवन बीमा दिवस पर उप संभागीय निरीक्षक श्री सुरेंद्र साहू ने व्यक्त किए वही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्रांच मैनेजर श्री प्रमोद जी भी कैंप में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डाक विभाग से जुडकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खुलवा कर किसी भी बैंक से जुड़ जाने ,रकम निकालने ,जमा करने ,,एवं भेजे जाने सहित संपूर्ण जानकारी प्रदान किया डाक निदेशालय के निर्देश पर संभागीय कार्यालय द्वारा डाकघरों में इस तरह का कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को अपने ही ग्राम में रुपए के आदान-प्रदान का लाभ लेने जमा निकासी करने के निर्देश दिए गए हैं ।भीड़ भरी ईस ग्राम के कैम्प मे उपस्थित जनों का आत्मीय स्वागत किया गया ।बावनकेरा के कैंप में शाखा डाकपाल जीत कुमार चंद्राकर ,सहित बसंत सिन्हा द्रोण चंद्राकर उपसरपंच ,धनेश सिन्हा,, व्यास नारायण चंद्राकर ,मोरध्वज चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि ,मोहम्मद इस्माइल खान ,नारायण साहू ,फरीद खान, पीर मोहम्मद, जगत सिन्हा, सहित पूरे 19 ग्रामीण डाक घरों की कर्मचारी शामिल हुए इस कैंप में 47 लाख का डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना के 56 ,आर, डी, के 9, एस बीके 19 ,टी डीके दो आईपीपी के तीन नए अकाउंट खोले गए साथ ही ₹10000 का ए,ई, पी,एस भी किया गया इस तरह का आयोजन महासमौन्द, सराईपाली,साकरा ,बसना ,बागबाहरा ,एवं जगदीशपुर में भी किया गया,,,,।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे
swapnil61000@gmail.com
9977961000,,9399100947