*लॉकडाउन में बच्चे घर मे बैठे बैठे सीख रहे शिक्षा के सार* *(घरों में आधार पाठ्यक्रम पढ़-लिख व चित्रकारी कर बिता रहे छुट्टियां)*

देवकर:- वर्तमान परिस्थितिकाल मे कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के चलते सालभर से एवं गम्भीर रूप से शासन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के चलते शिक्षा का स्वरूप पूरी तरह से प्रभावित होकर छिप सा गया है।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूली व शिक्षा संस्था बन्द हो गए है।जहां तक देखा जाए तो ऑनलाइन पढ़ाई व मोहल्ला क्लास भी नही हो रहे है।सभी बच्चे इस लॉकडाउन में अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे है। वही इस दौर में नगर क्षेत्र के कुछ बच्चे को खेल खेल में पढ़ने-लिखते व सीखते नजर आ रहे है।जिसमे घर व परिवार का बड़ा अपने से छोटों को साथ पढ़ा कर अ आ इ ई उ ऊ से लेकर ज्ञ तक एवं 1 से 100 तक कि गिनती और अंग्रेजी के A B C D से लेकर Z तक पढ़ा लिखा कर सीखा रहे है।वही चित्रकारी व खेल खेलकर इस लॉकडाउन में पिछली बार की तरह बच्चों के पढ़ने का तरीका नई पहल को पालकगण खुश नजर आ रहे है।हालांकि कई बच्चे इंटरनेट, मोबाइल व टीवी में भी व्यस्त नज़र आ रहे है।