कोरोना के दौरान सोशल मीडिया लोगों की मदद करने का बड़ा माध्यम बन चुका है। सिलेंडर, बेड और दवाओं की कमी के बीच कई सिलेब्स मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं तो कई मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन सिलेब्स में अब रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल हो गया है।Social media has become a great means of helping people during Corona. Between the lack of cylinders, beds and medicines, many syllabuses are seen asking for help, while many are coming forward for help. In these syllables now
कोरोना के दौरान सोशल मीडिया लोगों की मदद करने का बड़ा माध्यम बन चुका है। सिलेंडर, बेड और दवाओं की कमी के बीच कई सिलेब्स मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं तो कई मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन सिलेब्स में अब रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल हो गया है। रिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में मैसेज लिखा है कि इस मुश्किल वक्त में सबको एक हो जाना चाहिए। साथ ही लिखा है कि अगर मुझसे कोई मदद चाहिए तो DM करें रिया ने लिखा है, कठिन वक्त पर एकजुट होने की जरूरत है, उन सबकी मदद कीजिए जिनकी कर सकते हैं…छोटी मदद या बड़ी मदद, हेल्प तो हेल्प होती है…मैं अगर किसी काम आ सकती हूं तो मुझे DM (इंस्टा पर डायरेक्ट मैसेज) करें,
👉मीडिया से कुछ दिनों तक दूरी बनाई थी रिया ने
सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर ज्यादा ऐक्टिव नहीं हैं। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांचें चल रही हैं।
👉फिल्म चेहरे में आएंगी नजर
बीते साल सितंबर में रिया को NDPS ऐक्ट के तहत अरेस्ट किया गया था। वह करीब 1 महीने जेल में रही थीं बाद में जमानत पर रिहा हुई थीं। रिया रूमी जाफरी की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ में दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन भी होंगे