कल्याणकारी राज्य की अवधारणाओं की दिशा में कदम बढ़ाते छत्तीसगढ़—आर.एन.वर्मा, Chhattisgarh — RN Varma stepping in the direction of welfare state concepts

दुर्ग / पूर्व महापौर दुर्ग आर एन वर्मा ने कहा है कि 18 से 45 वर्ष के हर व्यक्ति को कॅरोना का मुफ्त टीका लगवाने में छतीसगढ़ देश में प्रथम राज्य होगा। यह निर्णय प्रदेश को कल्याणकारी राज्यों की प्रथम श्रेणी में खड़ी करने वाली पहली राज्य होगी, ऐसा कार्य एक संवेदन शील व्यक्ति ही कर सकता है,इस निर्णय के लिए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी साधुवाद के पात्र हैं। आर,एन, वर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हांथों लेते हुए पूछा है कि वैक्सीनेशन के लिए बजट की 35 हज़ार करोड़ कब और किसमें खर्च किया जाएगा? क्या राज्यों में सरकार बनाने विधायक खरीदने या देश की हर जिलों में आलीशान भाजपा कार्यालय बनाने। आर, एन वर्मा ने कहा है कोई भी प्रजातांत्रिक देश में ऐसा नही होता कि कोई रिलीफ के नाम से जमा किया फण्ड का उपयोग समय आने पर भी न किया जाए,ना उसका आडिट कराया जाए और लोंगो की जानकारी के पंहुच से बाहर रखा जाए, जैसा कि मोदी जी के राज में पी एम केयर्स फण्ड के नाम से एकत्रित एक लाख करोड़ की बात है ,जनता से एकत्रित इस राशि का उपयोग कॅरोना नियंत्रण में सहायक होने वाली फ्ऱी वैक्सीनेशन के लिए क्यों नही किया गया ? मोदी सरकार द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग के लोंगो के वैक्सीनेशन का खर्च राज्य सरकार पर डाल कर जन हितैषी सरकार होने की अपने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया यह स्पष्ट हो गया है ,जबकि राज्य में 18 से 45 के उम्र वालों को फ्री वैक्सीनेशन का प्रावधान कर के श्री भूपेश बघेल जी ने 6सेवा जतन और सरोकार8 की संकल्प वाली सरकार को चरितार्थ कर दिखाया।