खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली मुक्तिधाम पहुंचे आयुक्त, कहा यहां बनेगा विद्युत शवदाह गृह, Risali commissioner reached Muktidham, said electrical crematorium will be built here

जान जोखिम में डालकर अंतिम संस्कार करने वालों का सर्वे ने बढ़ाया हौसला
रिसाली  / पूर्ण रूप से महामारी का रूप ले चुके कोरोना से निपटने कई लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे। ऐसे ही लोगों में शामिल है रिसाली निगम के स्वच्छता मित्र जो हर दिन कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रहे है। ऐसे ही लागों का हौसला बढ़ाने नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू बुधवार की शाम मुक्तिधाम पहुंचे। शासन प्रशासन कोरोना वायरस से बचने आमजनों को घरों में कैद होने की सलाह दे रहे है। वहीं रिसाली निगम के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित के निवास स्थान पहुंचकर भोजन व दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की मृत्यु होने पर उनके कर्मचारी कोविड गाइड लाइन का पालन कर रहे हंै। बिना शुल्क लिए वे जान जोखिम में डालकर मुक्तिधाम में डटे हुए है। कई बार उन्हे पीडि़तों की खरी खोटी भी सुननी पड़ती हैं। 21 दिन में 400 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना की वजह से मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए अपनी पारी का इंतजार करना पड़ रहा हैं। 1 अपे्रल से बुधवार याने 21 अप्रेल की स्थिति में लगभग 400 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इस आकड़े में सामान्य बीमारी से होने वाली मौत भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के हिसाब से किया जा रहा हंै। व्यवस्था का लिया जायजा नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू बुधवार की शाम रिसाली मुक्तिधाम पहुंचे। इस दौरान आयुक्त ने फ्रंटलाइन में कार्य करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात कर मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने लकड़ी व अन्य संसाधनों के बारे में विस्तार से चर्चा की। आयुक्त ने प्रस्तावित विद्युत शवदाह गृह के लिए स्थल निरीक्षण भी किया।

Related Articles

Back to top button