छत्तीसगढ़

अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर न फोड़े भूपेश सरकार-निरंजन सिन्हा अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर न फोड़े भूपेश सरकार-निरंजन सिन्हा ने

*अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर न फोड़े भूपेश सरकार-निरंजन सिन्हा

 

 

कांकेर। भारतीय जनता पार्टी जिला कांकेर के संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा ने आज जिले के भाजपा पदाधिकारियों को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रम व विभिन्न विषयों की जानकारी दी । उन्होने बताया कि कांग्रेस द्वारा कोरोना महामारी नियंत्रण में असफलता व कुप्रबंधन के खिलाफ आगामी 24 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरो के सामने दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रदेशव्यापी धरना दिया जायेगा । जिसकी तैयारी व प्रचार प्रसार कार्यक्रम प्रभारी व मण्डल अध्यक्षों को करने को कहा । श्री सिन्हा ने बताया कि कार्यकर्ताओं के हालचाल व स्वास्थ्य की जानकारी के लिए भाजपा जिला कार्यलय में हेल्पडेस्क की स्थापन जल्द की जायेगी । मण्डल स्तर पर कोविड से जान गवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की सूची एकत्र कर जिले में भेजी जाएगी जहां कोविड की स्थिति सामान्य होने पर सभा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी । विधानसभा स्तर पर दो-दो कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जायेगी जो भाजपा परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की जानकरी लगातार लेते रहेंगे । भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोविड अस्पताल व टीकाकरण केंद्रों में आम जनता की सहायता करते रहेंगे । अंत मे श्री सिन्हा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते कहा कि महामारी के इस विकराल समय मे प्रदेश की कांग्रेसी सरकार और उसके मुखिया भुपेश बघेल कोविड से लड़ने की योजना बनाने के बजाय खाली राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप में लगे है । जब से कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में आई है केंद्र सरकार को कोसने के अलावा इनके नेताओ ने और कुछ काम नही किया है । पिछले वर्ष जब कोविड फैला तब इन्होंने महामारी से लड़ने और नीति नियम बनाने का अधिकार केंद्र से मांगा और जब केंद्र ने सारे अधिकार दे दिए तो अपने निकम्मेपन और तानाशाही रवैये के चलते पूरे प्रदेश भर में कोविड महामारी को भयानक रूप से फैला कर आरोप केंद्र सरकार पर लगाने लगे ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का प्रबंधन जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल ने किया । इस बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, राजीव लोचन सिंह, असीम राय, तारा ठाकुर निर्मला नेताम, गौतम उइके, महेंद्र ठाकुर, देवेंद्र भाऊ, अनूप राठौर, टेकेश्वर जैन, छत्रप्रताप दुग्गा, डॉ देवेंद्र साहू, वीरेंद्र श्रीवास्तव, दीपक खटवानी, प्रकाश जोतवानी, दिनेश नागदौने, यशवंत सुरोजिया, पिलम नरेटी, पंचू राम नाग, गजेंद्र परिहार, राजा पांडेय, उमा देवी शर्मा, मीरा सलाम ,आशाराम नेताम, संजय सिन्हा, परमेश्वर जैन, राधे लाल नाग, अन्नपूर्णा ठाकुर, सुनीता मण्डल, रामचरण कोर्राम, देवेंद्र पटेल, नंद कुमार ओझा, लोकेश्वर सेन, तिलक नाग, नीलेश गोलछा आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button