छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2020 में 19 करोड़ 64 लाख का बीमा दावा भुगतान Insurance claim payment of 19 crore 64 lakhs in Kharif year 2020 under Prime Minister Crop Insurance Scheme

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2020 में 19 करोड़ 64 लाख का बीमा दावा भुगतान

कवर्धा, 22 अप्रैल 2021। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2020 अंतर्गत 9 हजार 338 कृषकों को धान और सोयाबीन का कुल 19 करोड़ 64 लाख रूपए का दावा भुगतान किया गया है। बीमा भुगतान के संबंध में कृषकों को जानकारी प्रदान करने तथा उनसे प्राप्त समस्याओं का निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कक्ष के संचालन के लिए उपसंचालक कृषि द्वारा श्री एसआर साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कवर्धा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र कौशिक मोबाईल 7389184204 और श्री विरेन्द्र कुमार डहरिया मोबाईल 9685053837 की ड्यूटी लगाई है।
कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि अधिकारीगण प्रतिदिन कार्यालय समय में हेल्पलाईन नंबर पर कृषकों को बीमा भुगतान के संबंध में जानकारी प्रदान करेगें तथा कृषकां से प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को समय-समय पर अवगत कराएंगे

Related Articles

Back to top button