नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवकों ने लिया संकल्प और लगाए पौधे
भानपुरी । जनपद पंचायत बस्तर के अंतर्गत ग्राम बड़े अल नार मे नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया स्वयंसेवक तथा ग्राम पंचायत की सरपंच पंच गण मिलकर भवन परिसर में पौधारोपण क्या गया तथा इस विषय संबोधित करते हुए ग्राम के सरपंच श्रीमती मंगल दई ने युवाओं को प्रेरित करते हुए इस महान पर्व पर हम सभी को मिलकर एकजुट होकर इस अभियान को बढ़ाना है पर्यावरण बचाना है वन है तो जल है शुद्ध हवा पानी हमें पुनः आपस लाना है जंगल को आग से बचाएं था इन दिनों धड़ल्ले से कुल्हाड़ी चल रहे उस पर भी अंकुश लगाना है जिससे कि हमारी प्रकृति ने हो रही समस्याओं पर निदान पाना है ।
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक सचिव भगत मोर्य तुम पंच गण तथा स्वयंसेवक जसकेतन सेठिया, तेजेश्वर पानीग्राही, तुलसी कुमार, हरिश्चंद्र, हरीश, वेनू, यशवंत, सूरज, बिल्कुल, राम मौजूद रहे ।