Uncategorized

महामारी व लॉकडाउन में भी शराब पीने की होड़, सन्नाटे के दौर में सहसपुर लोहारा पहुंचे क्षेत्र के कई मदिरप्रेमी

देवकर:- देवकर नगर व अंचलवर्ती गाँवो से विगत बुधवार को शराब लेने के लिए मदिराप्रेमियों में काफी होड़ देखने को मिली।जिसके लिए नगर-क्षेत्र से करीब पचास किलोमीटर तक का फासला तय कर ज़िलावर्ती सीमा पर पुलिस की चाक- चौबन्ध व्यवस्था को पार करते हुए निकटवर्ती कवर्धा ज़िले के सहसपुर लोहारा जा पहुंचे।जहां पर स्थानीय शराब दुकान से सैकड़ो की संख्या में करीब लाखों रुपये तक के शराब अपने साथ लेकर आने की सूचना मिल रही हैं।हालांकि इनमे ज्यादातर शराब पीने वाले मदिराप्रेमी ही है।जो बेमेतरा ज़िले में पिछले 2 हफ़्तों से जारी लॉकडाउन के कारण शराब नही पी पाए थे।वही निकटवर्ती कवर्धा ज़िले में कल बुधवार की शाम चार बजे से ज़िलाव्यापी लॉकडाउन प्रभावी हो गया है।जिसके पूर्व मदिराप्रेमियों का जमावड़ा व हुजुम शराब के लिए उमड़ पड़ा।यह जानकारी सूत्रों के आधार पर मिली है।जिस पर कवर्धा ज़िले के सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां ज़िले में कल बुधवार की शाम से तालाबन्दी प्रभावी हो गया है।शासन-प्रशासन से शराब रखने व भंडारण की एक निश्चित सीमा निर्धारित की गई है।उसके अलावा यदि पाई गई तो कार्यवाही होगी। वही अब थाना स्टॉफ द्वारा क्षेत्र के दौरे की जाएगी, बगैर कारण व ई पास के अन्य जिले से घुसने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।हालांकि चर्चे का बाजार गर्म है, कि थाना सहसपुर लोहारा के पुलिसकर्मियों द्वारा कई संदिग्ध दीगर मदिराप्रेमियों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।जिसमे ग्रामीण क्ष्रेत्र के प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों के भी नाम सामने आ रहे है।

Related Articles

Back to top button