Uncategorized

*पुलिस की गिरफ्त से बचने सरदा के अवैध शराब तस्करों का नया ट्रेंड,सायरन सुनते ही घर मे ताला जड़कर हो रहे रफूचक्कर*

बेमेतरा/बेरला:- ज़िले में अवैध शराब निर्माण व विक्रय के रूप में कुख्यात सरदा गाँव मे पुलिस की गश्ती टीम से बचने तस्करों का नया ट्रेंड सामने आ रहा है।जिसमे क्षेत्र में पुलिस की गश्ती टीम की दस्तक होते ही बज रहे सायरन की आवाज सुनकर इस गोरखधंधे करने वाले तस्कर अवैध एवं कच्ची शराब के जखीरों व स्टॉक को घर मे ही छोड़कर ताला लगाकर भाग खड़े हो रहे है।जिसमे ये लोग बड़ी चतुराई से सायरन को सुनकर पड़ौसी या दूसरे के घरो में घुस जा रहे है तो कोई शौचालय के लिए आना-जाना करने लग जाते है।जिससे पुलिस की निरीक्षण टीम व स्टॉफ के हाथों कुछ भी नही लग रहा है और धड़ल्ले से पुलिस के जाते ही यह कारोबार फिर अपने सबाब पर पहूंच जाता है।चूँकि अवैध शराब के तस्करों के यह कारनामे ग्रामीण स्तर पर खूब वायरल हो रहा है।गाँव के जागरूक व शुभचिंतक वर्ग इस गतिविधि को सोशल मीडिया पर पोस्ट व वायरल कर गाँव की छवि खराब होने पर अपनी भड़ास निकाल रहे है।वही बेरला थाना सहित ज़िला पुलिस की टीम भी इस गतिविधि से अवगत होने के बाद तस्करो को पकड़ने के लिए नया योजना व खाका तैयार कर रही है।जिस पर जल्द कार्यवाही के लिये पुलिस प्रशासन पर दवाब बनता जा रहा है।उल्लेखनीय है लॉकडाउन के इस भीषण दौर में कि सरदा गाँव पूरे ज़िले में सबसे बहूचर्चित गाँवो में से एक हो गए है।जो कि स्थानीय बेरला थाना के साथ गाँव से 15 किलोमीटर दूर ज़िला मुख्यालय स्थित ज़िला पुलिस को भी लगातार चुनौती दे रहा है।

Related Articles

Back to top button